वेडिंग सीजन में टीम इंडिया के एक और क्रिकेटर रचाएंगे शादी
युवराज सिंह और इशांत शर्मा के बाद शादी के इस सीजन में इंडियन क्रिकेट टीम का एक और क्रिकेटर शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
इसी साल वनडे और टी-20 टीम में डेब्यू करने वाले मनदीप सिंह 25 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंध जाएंगे. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
मनदीप अपनी गर्लफ्रेंड जगदीप जसवाल के साथ अपने होमटाउन जालंधर स्थित पघवाड़ा में शादी रचाएंगे. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
मनदीप और जगदीप की मुलाकात सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए 2013 में हुई थी उसके बाद वे 2013 में ही अमृतसर में एक दूसरे मिले. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
21 साल की जगदीप एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनका परिवार इंग्लैंड के न्यूकैस्टल में रहता है. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
आपको बता दें कि मनदीप तीसरे ऐसे इंडियन क्रिकेटर हैं जो ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की से शादी कर रहे हैं. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
मनदीप से पहले टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने गीता बसरा और हाल ही में हेजल कीच के साथ शादी रचाने वाले युवराज सिंह ने ब्रिटेन में रहने वाली भारतीय मूल की लड़की से शादी की है. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
मनदीप आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की ओर से खेलते हैं और अपनी शादी में उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों को बुलाया है जिसमें विराट कोहली, एवी डिविलियर्स और क्रिस गेल का नाम शामिल है. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
24 साल के मनदीप टीम इंडिया की ओर से अंडर-19 वर्ल्डकप में खेल चुके हैं इसके अलावा मनदीप तीन टी-20 मैच में टीम इंडिया के हिस्सा रहें हैं जिसमें 119.17 की स्ट्राइक रेट से 87 रन जोड़े हैं. (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
देखें अन्य तस्वीरें... (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)
देखें अन्य तस्वीरें... (फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया)