हैप्पी बर्थडे जोगी: अब यहां देश सेवा में लगे हैं वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले हीरो जोगिंदर शर्मा
वर्ल्ड टी20 में बेहतरीन आकिरी ओवर डालकर टीम इंडिया को खिताब दिलाने वाले तेज़ गेंदबाज़ जोगिंदर शर्मा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
वर्ल्ड टी20 2007 विश्वकप में कप्तान धोनी ने बड़ा दांव चलते हुए तेज़ गेंदबाज़ जोगिंदर शर्मा के हाथ में गेंद सौंपकर सबको चौंका दिया था लेकिन जोगिंदर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी से पाकिस्तान टीम को जीत के लिए ज़रूरी रन बनाने से रोकते हुए टीम को जीत दिलाकर फाइनल का हीरो बन गए थे. जी हां लेकिन क्या आप जानते हैं कि जोगिंदर शर्मा आज क्या कर रहे हैं? आइये देखें.
टीम इंडिया के वर्ल्ड टी20 के हीरो जोगिंदर अब हरियाणा पुलिस में बतौर डीएसपी कार्यरत हैं.
लगभग साढ़े आठ साल बाद अब जोगिंदर पूरी तरह से पुलिस में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन इसके साथ भी जोगिंदर क्रिकेट खेलते हैं और अपने पूर्व क्रिकेटर साथियों से मेल मुलाकात और फिल्म में भी बिज़ी हैं.(देखें आगे)
जोगिंदर शर्मा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा की शादी में भी शरीक हुए थे.
शादी में जोगिंदर शर्मा ने वीरेंद्र सहवाग के साथ कुछ तस्वीरें क्लिक की और सोशल मीडिया पर साझा भी की.
इतना ही नहीं जोगिंदर शर्मा ने हाल ही में कप्तान धोनी पर बन रही फिल्म एमएस धोनी में भी छोटा सा रोल किया है. फिल्में और पुलिस की नौकरी के बावजूद जोगिंदर का क्रिकेट प्रेम कम नहीं हुआ है. इसका अंदाजा आप जोगिंदर के इस खास पोस्ट से लगा सकते हैं. (आगे देखें)
जोगिंदर शर्मा ने अपने बेटे का नाम उदय वीर(U V) रखा है जिसे वो 'युवी' भी बुलाते हैं.
इसके साथ ही जोगिंदर अपनी फिटनेस पर भी खास ध्यान देते हैं.
हाल ही में जोगिंदर ने रणजी में गुवाहटी में खेले एक मुकाबले में 5 विकेट झटककर विरोधियों को पस्त कर दिया था.