34 छक्कों के साथ बल्लेबाज़ ने बना डाले विशाल 279 रन
पूरा क्रिकेट जगत इस समय अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत-न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया-साउथ-अफ्रीका और पाकिस्तान-वेस्टइंडीज़ जैसे बड़े मुकाबलो में व्यस्थ है.
इसी बीच दिल्ली के एक लड़के ने इतना विशालकाय स्कोर बना डाला है जो क्रिकेट के हर जानकार को हैरत में डाल रहा है.
हम बात कर रहे हैं दिल्ली में होने वाले 26वें राधाकिशन संजय अंतर स्कूल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की, यहां पर बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के मयंक रावत ने तूफानी पारी खेलते हुए 279 रन बना डाले.
मयंक ने महज़ 77 गेंदों पर विस्फोटक अंदाज़ में 34 छक्के और 14 मैदानी चौको की मदद से ये मकाम हासिल किया.
मयंक की पारी की मदद से उनकी टीम बाल भवन स्कूल द्वारिका ने 20 ओवर में 350 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.
जिसके जवाब में विद्या भवन की टीम 19.2 ओवर में 142 रन बनाकर ढेर हो गई.
इस स्कूल टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भी 250 रनों की पारी खेली थी.