वनडे मुकाबले से पहले विराट को आया गुस्सा, गल्वज़ उतार कर फेंका
शनिवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. धर्मशाला में खेला जाएगा पहला वनडे मैच लेकिन इस मैच से पहले टीम के उप कप्तान विराट कोहली आग-बूबूला हो गए. प्रैक्टिस के दौरान विराट के साथ आज कुछ ऐसा हुआ जिससे कोहली गुस्साए, झल्लाए और घबराए दिखे.
इस गुस्से की वजह भी जायज है क्योंकि नेट्स में विराट के साथ कुछ ऐसा हुआ जो धोनी और टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
नेट्स के दौरान विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे वो हर गेंदबाज का सामना कर रहे थे. विराट के हाथ में उनका सबसे पसंदीदा बल्ला था. ये बल्ला विराट की जान समझ लीजिए. लेकिन तभी विराट को बल्ले में कुछ परेशानी दिखी.
दरअसल बल्लेबाजी के दौरान विराट के इस बल्ले के हैंडल में क्रैक आ गया. इस बात ने विराट बेहद निराश हो गए क्योंकि ये वही बल्ला था जिससे विराट ने टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक लगाया था.
विराट ने नेट्स के दौरान दूसरा बल्ला भी विकेट के पीछे रखा हुआ था. लेकिन अपने सबसे पसंदीदा बैट के टूट जाने का दर्द उनके चेहरे पर साफ नजर आया. नेट्स से बाहर निकलते हुए विराट ने अजिंक्य रहाणे को बल्ला दिखाते हुए बताया कि इसका हेंडल टूट गया है.
वो चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते थे. विराट को इसी बात की झल्लाहट थी. नेट्स से बाहर आते ही विराट ने अपने गल्बज गुस्से में उतार कर फेंक दिए.