इशांत को पीछे छोड़ देश के लिए 8वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने अश्विन
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने भी अपना कमाल दिखाते हुए एक बार फिर से टीम इंडिया की मैच में वापसी करवा दी है.
जी हां, दिन के खेल के पहले सेशन में धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर रहे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ो को दूसरे सेशन में आर अश्विन ने अपनी गेंदों पर खूब नचाते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
आर अश्विन ने आज तीसरा विकेट लेने के साथ ही इशांत शर्मा के 209 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में 8वां स्थान हासिल कर लिया.
अश्विन ने भारतीय टीम के मौजूदा खिलाड़ियों में इशांत शर्मा को पीछे छोड़ते हुए ये मकाम हासिल किया.
जो भारतीय खिलाड़ी मौजूदा क्रिकेट खेल रहे हैं उनमें वो हरभजन सिंह(417) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
अश्विन ने भारत के लिए कुल 39 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने आखिरी अपडेट मिलने तक 211 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.