मैच के दौरान 'विराट' को पुलिस ने किया स्टेडियम छोड़ने पर मजबूर!
ये कहानी बिल्कुल हाल ही में आई शाहरुख खान की फिल्म फैन की तरह है. बस दोनों कहानियों में फर्क इतना है कि शाहरुख की फैन फिल्म थी और जो अब हम आपको बताने जा रहे हैं वो सच्चाई है. आगे की स्लाइड्स में जानिए क्या है पूरा मामला!
जब भी ये शख्स शॉपिंग के लिए कहीं जाता है तो लोग इसके आस-पास ऑटोग्राफ लेने के लिए जमा हो जाते हैं.
मिलिए प्रिंस से, प्रिंस बिल्कुल विराट कोहली जैसे दिखते हैं. अक्सर लोग इन्हें विराट ही समझ लेते हैं लेकिन प्रिंस अब तक अपने रीयल लाइफ हीरो विराट से नहीं मिल पाए हैं.
प्रिंस रीयल लाइफ में विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं लेकिन प्रिंस का विराट जैसा दिखना ही आज उनके लिए मुसीबत का कारण बन गया. इंदौर में हुए आज के मैच में प्रिंस कप्तान विराट कोहली का दोहरा शतक इसलिए नहीं देख पाए क्योंकि प्रिंस को देखने के लिए विराट के फैंस बेकाबू हो गए और पुलिस को लोगों को काबू में करने के लिए प्रिंस को वापिस घर भेजना पड़ा.
सबसे अजीब बात तो ये भी है कि कई दशहरा कमेटी के लोग प्रिंस को प्रोग्राम के उद्घाटन के लिए भी न्योता दे रहे हैं.