पहले टेस्ट में शतक जड़ जेनिंग्स ने बनाए कई रिकॉर्ड
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज केटान जेनिंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में अपना डेब्यू टेस्ट खेलते हुए भारत के खिलाफ गुरुवार को शतक जड़ा. 112 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले जेनिंग्स ने इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
वह इंग्लैंड के आठवें सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगया है. इसके अलावा वह पिछले 50 वर्षो में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के तीसरे सलामी बल्लेबाज हैं. उनसे पहले मौजूदा कप्तान एलिस्टर कुक और पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने यह कारनामा किया था.
जेनिंग्स घर से बाहर पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. जेनिंग्स से पहले इंग्लैंड के लिए डेब्यू मैच में शतक 2009 में जॉनाथन ट्रॉट ने लगाया था.
वह 2006 के बाद से भारत में डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज हैं जोकि किसी भी देश में डेब्यू मैच में शतकों के मामले में सबसे ज्यादा है. इन छह बल्लेबाजों में चार विदेशी हैं जिनमें कुक, अलवीरो पीटरसन, केन विलियिमसन और जेनिंग्स के नाम शामिल हैं.
जेनिंग्स 2010 के बाद से भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज भी हैं. यह किसी भी विपक्षी टीम के खिलाफ डेब्यू मैचों में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है.