एडिलेड में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर 13 साल बाद स्टिव वॉ ने खोला राज
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 11:49 PM (IST)
1
ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच साल 2003 में खेले गए ऐतिहासिक एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के जीत को लेकर उस समय के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव वॉ ने 13 साल बाद एक राज खोला है.
2
टीम इंडिया की ऐडिलेड में यह पहली जीत थी और उस मैच के हीरो टीम इंडिया के 'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ थे.
3
द्रविड़ ने एडिलेड टेस्ट में 242 रनों की दमदार पारी खेली थी.
4
द्रविड़ को इस मैच विनिंग पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से भी नावाजा गया था
5
टीम इंडिया ने इस मैच को 4 विकेट से जीत हासिल की थी.
6
उस मैच के वाक्ये को लेकर हाल ही में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव वॉ ने बताया कि उन्होंने द्रविड़ को क्या भेंट की थी.
7
दरअलर स्टिव वॉ द्रविड़ के शानदार दोहरे शतक से प्रभावित होकर मैच में इस्तेमाल की गई गेंद उन्हें भेट की थी इस बात का खुलासा खुद उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर किया.