INDvsENG: चौथे टेस्ट से पहले कम हुई कोहली की परेशानी
टीम इंडिया लगातार अपनी ओपनिंग जोड़ी की तलाश में है. खराब फॉर्म या फिर चोट की वजह से हर बार मैदान पर एक नई ओपनिंग जोड़ी नजर आती है.
लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ओपनिंग जोड़ी की अदद तलाश खत्म होती दिखाई पड़ रही है. मीडिया रिपोर्टस की माने तो चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होने वाले केएल राहुल एक बार फिर से मैदान में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
आपको बता दें कि अगर टीम में राहुल की वापसी होती है तो ओपनिंग जोड़ी के तौर राहुल के साथ मुरली विजय मैदान पर उतरेंगे.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कप्तान कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती बल्लेबाजी क्रम को लेकर होगी क्योंकि ऋद्धीमान साहा की जगह टीम में वापसी करने वाले पार्थिव पटेल विकेटकीपर के साथ एक ओपनर बल्लेबाज भी है.
बल्लेबाजी क्रम पर नजर डाले तो तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, चौथे नंबर पर विराट कोहली और पांचवे नंबर अजिंक्य रहाणे का बल्लेबाजी करने आते हैं.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट पार्थिव को छठे नंबर या अश्विन से नीचे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करा सकती है. अगर ऐसा होता है तो करुण नायर को टीम से बाहर बैठना होगा.