एहसान मनी के कड़वे बोल, आईसीसी की बैठक में भारत का बहिष्कार करे पीसीबी
LOC के अंदर जा कर आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान का हाल बेहाल है. राजनेता से लेकर खिलाड़ी तक इस मसले पर अपनी राय रखी है.
शाहिद अफरीदी, क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद के बाद अब एक और पाकिस्तानी ने तिलमिलाते हुए बोले हैं कड़वे बोल.
आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष एहसान मनी ने आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी से भारत को बहिष्कार करने की मांग कर डाली है.
इतने ही नहीं मनी ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से कहा आईसीसी पाकिस्तान के खिलाफ बयानबाजी को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर से सफाई मांगे.
एहसान मनी ने कहा पाकिस्तानी क्रिकेट अधिकारियों को अगले सप्ताह केपटाउन में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में कड़ा रूख अख्तियार करना चाहिये.
इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी ने भारत को धमकी भरे लहजे में कहा था, 'भारतीय ये नहीं जानते कि पाकिस्तानी सेना के आगे पठान ही खड़े होते हैं. सभी बॉर्डर्स की सुरक्षा पठान ही करते हैं.'
अफरीदी के अलावा पूर्व क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान ने भी भारत के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि 'अगर भारत बातचित नहीं चाहता तो फिर पाकिस्तान एकजुट है और किसी भी आक्रमण के लिए अपनी सेना के साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि हर पाकिस्तानी नवाज शरीफ की तरह कायर नहीं है.'
भारत और पाकिस्तान के बढते तनाव के बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने कहा, पाकिस्तान भारत के खिलाफ जंग के लिए पूरी तरह से तैयार है.
इतना ही नहीं मियांदाद कहा, 'हम तो तैयार बैठे हैं इन चीजों के लिए. पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा चाहता है कि अगर उसे मौत मिले, शहादत मिले तो इस तरह की मिले. मैं भी इसके लिए तैयार हूं. इन्हें तो जैसे को तैसा वाले अंदाज में जवाब देना चाहिए. ये भारत तो बहुत डरी हुई कौम है. इनकी कोई आर्मी भी नहीं है.”