भारत की सर्जिकल स्ट्राइक पर बोले पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शाहिद अफरीदी
उरी अटैक का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में घुसकर 7 आतंकी कैंपों को तहस नहस कर दिया. जिसमें भारत ने 38 आतंकियों को भी ढेर किया.
भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है.
पाकिस्तान के स्टार ऑल-राउंडर और भारत में भी मशहूर शाहिद अफरीदी ने भारत के अटैक के बाद इस हमले पर बयान दे दिया है.
शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए लिखा, 'पाकिस्तान एक शांतिप्रिय मुल्क है, क्यों हम इतना बड़ा कदम उठाए जब मसले बातचीत से भी हल किए जा सकते हैं. पाकिस्तान सभी मुल्कों के साथ मैत्रीपूर्ण रिश्ते चाहता है.'
शाहिद अफरीदी इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट कर कहा, 'जब 2 पड़ोसी आपस में लड़ते हैं तो दोनों घरों में नुकसान होता है.'
अफरीदी से पहले पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बताएंगे कि इस तरह के हमलों पर कैसी प्रतिक्रिया देनी है. इमरान ने कहा, “शुरुआत में तो मुझे नवाज शरीफ को एक संदेश देना था, लेकिन मैं मोदी को भी एक संदेश दूंगा.”