फैन्स ने कराई युवराज सिंह की ड्रीम टीम में एंट्री
टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे युवराज सिंह की टीम में वापसी की संभावना हाल फिलहाल में कहीं दिखती नजर नहीं आ रही है. युवराज दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं लेकिन फैन्स उन्हें अभी भी उसी तरह पसंद करते हैं जैसे पहले.
फैन्स ने लाखों में वोट करके युवराज को टीम इंडिया की ड्रीम टीम में जगह दिला दी.
बीसीसीआई ने भारत के 500वें टेस्ट को लेकर फैन्स से ड्रीम टीम चुनने के लिए कहा था जिसके लिए कई खिलाड़ियों को उनके बल्लेबाजी या गेंदबाजी के अनुसार बांटा था.
मध्यक्रम में खेलने वाले युवराज सिंह को फैन्स ने वोट दिए और उनकी जगह बीसीसीआई की ड्रीम टीम में बन गई. हालाकि प्लेइंग इलेवन में उन्हें कोई स्थान नहीं मिला और वो 12वें नंबर पर रहे.
युवराज ने अपने करियर में 40 टेस्ट खेले जिसमें 3 शतक और 11 अर्द्धशतक के साथ 1900 रन बनाए. जबकि 9 विकेट हासिल किए.
फैन्स ने सबसे अधिक वोट राहुल द्रविड़ (96 प्रतिशत) को दिए उसके बाद अनिल कुंबले(92 प्रतिशत) को फिर कपिल देव(91 प्रतिशत) और एम एस धोनी(90 प्रतिशत) का नंबर आया.
सचिन तेंदुलकर को 73 प्रतिशत वोट मिले जबकि टीम का कप्तान एम एस धोनी को चुना गया. जबकि वर्तमान टेस्ट कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को टीम में जगह नहीं मिली.
टीम - सुनील गावस्कर, विरेन्द्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्षमण, कपिल देव, एम एस धोनी (कप्तान), रविचन्द्रन अश्विन, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान, युवराज सिंह