500 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 4 देश
टीम इंडिया अपने घरेलू सीज़न में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क में ऐतिहासिक 500वां टेस्ट मैच खेल रही है. आइये हम आपको बताते हैं टीम इंडिया से पहले और कितने देशों ने 500 या उससे अधिक टेस्ट खेले हैं.
क्रिकेट के जनक कहे जाने वाले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दुनिया में किसी भी टीम से सबसे अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. इंग्लैंड नें अब तक तक कुल 976 टेस्ट मैच खेला है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इंग्लैंड ने अपना पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1877 में खेला था.
इंग्लैंड के बाद नंबर आता है ऑस्ट्रेलिया का, हांलाकि ऑस्ट्रेलिया ने भी 1877 में ही टेस्ट खेलना शुरू किया, लेकिन तब भी वो इंग्लैंड से काफी पीछे है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 791 मैच खेले हैं.
तीसरे नंबर आता है वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज ने आपना आखिरी टेस्ट भारत के खिलाफ ही खेला है. 517 टेस्ट मैच खेलकर वेस्टइंडीज की टीम सबसे अधिक मैच खेलने वाले देशों की सूची में तीसरे स्थान पर है.
चौथे नंबर पर भारत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच में भारत ने अपना 500वां टेस्ट पूरा किया है और इस तरह भारत इस सूची में चौथे स्थान पर आ गया है. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.