RECORD: गावस्कर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने विराट!
भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले टीम इंडिया ने 246 रनों से शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया कप्तान ने टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 258 रन बनाए. इस पारी के साथ विराट के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
कप्तान कोहली इस टेस्ट में 258 रनों के साथ किसी एक टेस्ट मुकाबले में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
विराट से आगे इस लिस्ट में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर हैं. जिन्होंने भारत के लिए बतौर कप्तान एक टेस्ट सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
साल 1978 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उन्होंने 289 रन बनाए थे, जबकि साल 1978 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ही मुंबई उन्होंने 278 रन भी बनाए थे.
इस लिहाज़ से भारत के लिए बतौर टेस्ट कप्तान एक मैच में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के पहले दो स्थान पर सुनील गावस्कर हैं जबकि तीसरे पायदान पर कप्तान कोहली पहुंच गए हैं.