नंबर वन रैंकिंग पर होगी अश्विन की नज़र
कानपुर में गुरुवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. खास बात यह है कि ये भारत का 500वां टेस्ट मैच भी है इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की नजर टेस्ट गेंदबाजों की सूची में नंबर वन रैंकिंग पर पहुंचने पर होगी.
आपको बता दें कि अश्विन मौजूदा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं और टॉप पर बैठे दक्षिण अफ्रीकी डेल स्टेन से 19 और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 11 अंक पीछे हैं.
अश्विन की नजर ना सिर्फ टेस्ट टेस्ट गेंदबाजों की सूची में नंबर वन की रैंकिंग पर पहुंचने पर होगी बल्की इस सीरीज के दौरान 200 विकेट लेने के लिए भी अश्विन मैदान पर उतरेगें. अश्विन को 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए केवल सात और विकेट लेने हैं.
कानपुर का मैच उनका 37वां टेस्ट मैच होगा और अगर वह इसमें सात विकेट लेकर 200 विकेट का आंकड़ा छू लेते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज क्लैरी ग्रिमेट के बाद सबसे कम टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
अश्विन ने वेस्टइंडीज दौरे पर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बेहतरीन खेल दिखाया था अब देखना ये होगा कि घरेलु मैदान पर अश्विन कैसा प्रर्दशन करते हैं.