INDvsWI: 4 छक्के लगाकर टीम को चैंपियन बनाने का ईनाम टीम की कप्तानी
टेस्ट में धमाकेदार तरीके से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज़ पर टेस्ट में अपना दबदबा बनाए रखा हैं.
टेस्ट के बाद टीम इंडिया आज यूएस में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी जिसमें भारतीय टीम के लिए राह आसान नहीं होने वाली.
वेस्टइंडीज वही टीम है जिसने इसी साल भारत में वर्ल्ड टी20 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हराकर विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखा दिया थे. जिसके बाद फाइनल मुकाबले में विंडीज़ टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए टी20 टाइटल अपने नाम किया था.
वेस्टइंडीज़ की टीम ने अपने वर्ल्ड टी20 विजेता कप्तान डैरेन सैमी को टीम से बाहर कर दिया है जबकि उनकी जगह उस खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जिसने वर्ल्ड टी20 के फाइनल में 4 गेंदों पर 4 छक्के लगाकर टीम को चैंपियन बना दिया था.
जी हां हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज़ के नवनियुक्त टी20 कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट की. ब्रैथवेट के फाइनल मुकाबले में टीम को जीत दिलाने का इनाम बौतर कप्तान मिल गया.
ब्रैथवेट इस सीज़न आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे हैं और उनकी टीम के खिलाफ भारतीय टीम के टी20 मुकाबले आसान नहीं होने वाले.