टेस्ट में नंबर 1 बनने के बाद पाकिस्तान ने उड़ाया कप्तान कोहली का मज़ाक
टीम इंडिया ने धमाकेदार तरीके से वेस्टइंडीज़ टीम को 2-0 से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ अपने नाम कर ली लेकिन पाकिस्तानी फैंस किसी और वजह से बौखलाए हुए हैं.
जी हां भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आखिरी टेस्ट बारिश में धुलने के कारण टीम इंडिया जीत से महरूम रह गई और पाकिस्तानी टीम को अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर आने का मौका मिला तो उसके फैंस ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसे ओछेपन से ज्यादा और कुछ नहीं कहा जा सकता.
पाकिस्तान के रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने पर पाक फैन्स ने अपनी टीम को बधाई देते हुए विराट कोहली की तस्वीरों का उपयोग करके भारत का मजाक उड़ाया है. जिसमें पाक फैन्स ने कई तस्वीरें ट्वीट की हैं जो कि फोटोशॉप की गई हैं. इनमें एक तस्वीर में तो कप्तान मिस्बाह उल हक पहलवान के अंदाज में भारतीय कप्तान विराट कोहली को कंधे पर उठाए दिख रहे हैं.
वहीं दूसरी फोटोशॉप्ड तस्वीर में मिसबाह एक राजा कि तरह सिंहासन पर बैठे हैं जबकि विराट कोहली दरबान की तरह उनके बगल में खड़े दिख रहे हैं.
अब जब पाकिस्तान की तरफ से ऐसी हरकत तो हम भारतीय भी कहां चुप बैठने वाले थे, एक भारतीय समर्थक ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा, अबे भिखारी जब इधर-उधर कोई टीम हारी या जीती तब तो तुम फर्स्ट टाइम नं 1 बने, बनते ही कर दी भिखारियों वाली बात.'
ऐसी ही एक हरकत पिछले साल भारत को हराने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस ने भी की थी. जब उन्होंने भारतीय कप्तान धोनी की सिर कटी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी.