लंदन में अपने साले के साथ घूम रहे हैं भज्जी, मिलिए उनकी इकलौती साली से
हाल ही में एक नन्ही परी के पिता बनने के बाद सुर्खियों में हरभजन सिंह अब एक खास शख्स के लिए लड़की ढूंढने को लेकर सुर्खियों में हैं.
जी हां भज्जी की एक्ट्रेस वाइफ गीता बसरा ने हाल ही में लंदन में एक बेटी को जन्म दिया है. जिसके बाद से हरभजन सिंह लंदन में ही हैं.
लेकिन यहां पर अपने ससुराल वालों के साथ भी काफी वक्त बिता रहा हैं जिनमें शामिल हैं उनकी पत्नी गीता से 9 साल छोटे उनके साले राहुल.
हाल ही में भज्जी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा 'राहुल बसरा के साथ नदी किनारे एक बेहतरीन वॉक, सभी सिंगर और खूबसूरत लड़कियां इसे कंपनी दे सकती हैं.'
इससे पहले अपनी ग्रेजुएशन कम्पलीट होने के मौके पर राहुल ने एक तस्वीर अपनी सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसमें उनके साथ उनकी बहन गीता बसरा और खुद हरभजन सिंह भी थे.
भज्जी के ससुराल में उनकी एक खूबसूरत साली भी है. जिसका नाम है रूबी. रूबी, गीता से 2 साल छोटी हैं और लंदन में ही रहती हैं.
इस तस्वीर में भज्जी के साले राहुल अपनी बहन रूबी और मां यानी की भज्जी की सास प्रवीण बसरा भी नज़र आ रही हैं.