अनोखे अंदाज में सहवाग ने शमी से की वेस्टइंडीज़ से 'बदला' लेने की मांग!
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज विरेंदर सहवाग अपने ट्वीटस को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं. चाहे वो किसी सेलीब्रेटी का बर्थडे विश हो या किसी खिलाड़ी से हंसी मजाक वो ट्विटर पर पूरी फॉर्म में नजर आते हैं.
सहवाग ने हाल में ही पाकिस्तानी प्लेयर्स का मजाक बनाया था जिसमें पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर से लेकर उमर अकमल तक को अपने मजाकिया ट्वीट से ट्रोल किया है.
इतना ही नहीं सहवाग ने वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक की बधाई भी कुछ अलग अंदाज में देकर अपने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया.
इस बार सहवाग ने टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के लिए एक खास अंदाज में ट्वीट कर उन्हें मोटिवेट किया है.
सहवाग ने अपनी ट्वीट में ज़िक्र किया कि 'कमऑन शमी! इन वेस्टइंडीज़ वालो को क्षमा मत करना. कम से कम 6 विकेट लेना... वेजीटेरियन सबसे अच्छी चीज़ है लेकिन इस बार शमी कबाब रॉक्स.'