NT20: मुस्तफिज़ुर ने डेब्यू मैच में किया 'ब्लास्ट'
आईपीएल सीजन-3 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने के बाद बांग्लादेश के 20 साल के युवा तेज गेंदबाज इंग्लैंड में खेले जाने वाली नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट के अपने डेब्यू मैच में ही 'ब्लास्ट' करते नजर आए.
बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ 15 जुलाई को ही नेटवेस्ट टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स के लिए अपना डेब्यू करने वाला था लेकिन वीजा मिलने में हुई देरी के कारण उन्हें बीते दिन एसेक्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला.
रहमान ने अपने डेब्यू मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में 5.75 की इकॉनमी रेट से 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए जो कि इस मैच का सबसे बेहतरीन इकॉनमी रेट भी रहा.
इससे पहले आईपीएल सीजन -3 में सनराइर्जस हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 6.90 के एकॉनमी रेट से 16 मैचों में 17 विकेट हासिल किए थे.
बांग्लादेश के इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है. यही वजह है कि रहमान दुनिया के सभी लीग की टीमों की पहली पसंद बने हुए हैं.