ये विराट का स्टाइल है !
विराट का ये स्टाइल समझ के परे था. क्योंकि कोच अनिल कुंबले ने तो फुटबॉल पर ही पाबंदी लगाई हुई है.
पिछले 4 दिन के प्रैक्टिस सेशन में एक बार भी टीम इंडिया फुटबॉल खेलती नजर नहीं आई. नेट सेशन में या तो गेंदबाजी या बल्लेबाजी हुई या फिर खिलाड़ियों ने फील्डिंग की प्रैक्टिस की.
लेकिन लगता है कि विराट कोहली फुटबॉल को बहुत मिस कर रहे हैं. तभी तो वो क्रिकेट की प्रैक्टिस में भी फुटबॉल बूट पहने नजर आ रहे हैं.
वैसे भी विराट को फुटबॉल से खासा प्यार है. वो यूरो कप में जर्मनी की टीम को सपोर्ट भी कर रहे हैं. विराट को जर्मनी के कप्तान टोनी क्रूस ने अपनी जर्सी भेजी थी. वो लगातार जर्मनी की टीम को फॉलो कर रहे हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं विराट फुटसाल प्रीमियर लीग के ब्रैंड एमबेसेडर भी हैं. जिसके लिए उन्होंने एआर रहमान के साथ गाना भी गाया है.
साफ है कि विराट फुटबॉल के रंग में रंगे हुए हैं और शायद यही वजह है कि वो क्रिकेट के मैदान पर भी फुटबॉल को नहीं भुला पा रहे.
वैसे भी विराट का स्टाइल औरों से बिलकुल अलग होता है. वो कभी अपने हेयर स्टाइल को बदलते हैं तो कभी गर्मी के दिन में भी स्वेटर पहने नजर आते हैं. विराट का ये अंदाज भी सबसे हट कर है और यही विराट की पहचान भी है. सबसे अलग और सबसे अनोखा.
टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में विराट ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
क्रिकेट के मैदान पर प्रैक्टिस के दौरान विराट फुटबॉल बूट पहन कर उतरे.
ये देखिए... विराट कोहली का फुटबॉल बूट... बाकि के खिलाड़ी क्रिकेट शू पहने हुए थे. गेंदबाज स्पाइक्स में थे तो बल्लेबाज बैटिंग शू पहने हुए थे. लेकिन विराट कोहली ने खास तौर से फुटबॉल शू पहना था.