RECORD: सचिन-लक्ष्मण को पछाड़ सबसे सफल जोड़ी बने विराट और रहाणे
पहले दोनों मुकाबले जीत सीरीज़ पर कब्ज़ा करने के बाद अब भारतीय टीम क्लीन स्वीप के इरादे से न्य़ूज़ीलैंड के खिलाफ इंदौर में दमदार क्रिकेट खेल रही है.
पहले दिन टीम इंडिया को मजबूती स्थिती में पहुंचने के बाद आज खेल के दूसरे दिन भी कप्तान कोहली और रहाणे ने टीम इंडिया के लिए इतनी दमदार पारियां खेली जिससे इन्होंने भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा इतिहास भी बदल दिया है.
कप्तान कोहली और अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में 354 रनों की साझेदारी कर वर्ल्ड क्रिकेट की किसी भी टीम के खिलाफ भारत का चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
विराट और रहाणे ने 354 रन की साझेदारी कर साल 2004 में सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के बीच हुई 353 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया.
दोनों बल्लेबाज़ जिस तरह से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं उससे यही लगता है कि भारतीय टीम की सफल जोड़ी और कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाली है.