सचिन को टीम में नहीं शामिल करने पर आया संगाकारा का बड़ा बयान
क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल कई बड़े दिग्गज अपनी ड्रीम टीम बना रहे हैं जिनमें नया नाम क्रिकेट के बड़े स्टार कुमार संगाकारा का भी जुड़ा है. पिछले साल भारत के खिलाफ अपनी आखिरी सीरीज़ खेल क्रिकेट जगत को अलविदा कहने वाले संगाकारा ने अपनी ड्रीम टीम में कई चौंकाने वाले फैसले लिए हैं.
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किए गए संगाकारा के ग्रेटेस्ट इलेवन में कई बड़े दिग्गज तो शामिल हैं लेकिन क्रिकेट जगत के सबसे बड़े लिजेंड सचिन रमेश तेंदुलकर को उन्होंने अपनी इस लिस्ट से बाहर रख सभी फैंस को चौंका दिया था.
जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुमार संगाकारा के खिलाफ कई फैंस ने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया.
अब सचिन को बाहर रखने वाले फैसले पर इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि ‘सिर्फ सचिन नहीं, सहवाग भी महान खिलाड़ी हैं. हो सकता है कि विराट कोहली भी भविष्य में इन दोनों से बेहतर हो जाएं, लेकिन सभी को फिट नही किया जा सकता.’
हालांकि संगा ने अपनी टीम में टीम इंडिया के दूसरा लिजेंड राहुल द्रविड़ को जगह दी है.
इतना ही नहीं संगाकारा ने अपनी साथी खिलाड़ी और मिडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज़ माने जाने वाले जयावर्धने को भी टीम में तर्जीह नहीं दी. उन्होंने कहा, 'मैं और महेला दोनों मानते हैं कि अरविंद इस पोजिशन के लिए बेस्ट हैं.'
संगाकार ने अपनी जिस ऑल टाइम इलेवन टीम को चुना है उसमें खिलाड़ी इस प्रकार हैं. 1. मैथ्यू हेडन 2. राहुल द्रविड़ 3. ब्रायन लारा 4. रिकी पॉन्टिंग 5. अरविंद डी सिल्वा (कप्तान) 6. जैक कलिस 7. एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर) 8. शेन वॉर्न 9. मुथैया मुरलीधरन 10. वसीम अकरम 11. चमिंडा वास.