कोच कुंबले के नए मंत्र से टीम इंडिया को मिलेगी जीत
टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले ने अब अपनी कमान संभाल ली है. वेस्टइंडीज दौरे से पहले आज टीम इंडिया ने कुंबले के नेतुत्व में बैंगलोर में पांच दिवसीय अभ्यास शुरु किया.
भारत को दौरे पर चार मैचों की सीरीज खेलनी है. 2002 से भारत ने वेस्टइंडीज में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है और एक बार फिर टीम इंडिया सीरीज को जीतने के लिए कमर कसने जा रही है.
पहले दिन ट्रैनिंग कैंप में कोच कुंबले ने टीम इंडिया की जीत के लिए नए मंत्र दिए.
सबसे पहले उन्होंने टीम के लिए समय सीमा तय की. टीम इंडिया इन ट्रैनिंग कैंप में पांच घंटे अभ्यास करेगी. ये अभ्यास सुबह 9.30 से 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी.
इसके बाद - उन्होंने टीम के चार खिलाड़ियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी है. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के साथ थे. इन खिलाड़ियों में कप्तान विराट कोहली, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और लेग स्पिनर अमित मिश्रा हैं. ये खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ियों से वेस्टइंडीज की पिच की जानकारी अपने साथी से बांटेंगे.
कुंबले ने गेंदबाजों से कहा है कि आप खुद को अपना कप्तान सोचें और फिर फैसला करें. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं खिलाड़ी था तब मैं सोचता था जैसे कि गेंदबाजी करते समय आप स्वयं कप्तान हो और मैं गेंदबाजों में यह अहसास जगाने की कोशिश करूंगा. यह महत्वपूर्ण है. उन सभी को हर हाल में यह सोचना चाहिए कि वे नेतृत्वकर्ता हैं. ’’
कुंबले ने इनसे अलग टीम में जीत की भावना तेज करने के लिए कहा कि वेस्टइंडीज में भारत के सीरीज जीतने की पूरी संभवाना है. हार और जीत जो भी मिले टीम में जीत की भावना कम नहीं होगी. टीम हर मैच को जीतने की हरसंभव कोशिश करेगी.