दिग्गजों की ड्रीम टीम से सचिन, कोहली और धोनी बाहर
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन का एलान किया हैं जिसमें दुनिया के तमाम दिग्गज क्रिकेटरों को टीम में जगह दी है. लेकिन कई बड़े नाम लिस्ट से बाहर रहे.
इंग्लैंड के वनडे कप्तान इयान मॉर्गन और न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम ने जब अपने टीम का ऐलान किया तो ये काफी सरप्राइजिंग रहा क्योंकि इन दोनों की टीम में मौजुदा समय के कई बेहतरीन क्रिकेटरों को टीम में जगह नहीं दी है.
इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने अपने प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम के दो दिग्गज क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल नहीं कर सबको हैरान कर दिया है.
वहीं न्यूजीलैंड पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कलम के टीम में मौजुदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा को अपनी टीम में जगह नहीं दिया है जो बेहद चौकाने वाला है.
मॉर्गन की टीम में ओपनर के रूप में अपनी टीम के साथी एलिस्टेयर कुक को चुना है, जो ऑल टाइम इलेवन टीम के कप्तान भी हैं. पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को मॉर्गन ने कुक का जोड़ीदार बनाया है. इसके अलावा मोर्गन की टीम में रिकी पोंटिंग, ब्रायन लारा, एबी डीविलियर्स, कुमार संगकारा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), अनिल कुंबले, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन और मिचेल जॉनसन जैसे खिलाड़ियों को रखा है.
जबकि मैक्कलम ने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल को ओपनर्स के तौर पर रखा गया है. तीसरे नंबर पर रिकी पोन्टिंग, चौथे नंबर पर लारा, 5वें पर विव रिचर्ड्स, जैक कैलिस को बतौर ऑल राउंडर 6ठे नंबर पर जबकि एडम गिलक्रिस्ट को 7वें नंबर पर रखा है.
मैक्कलम ने अपनी टीम की कप्तानी सर विव रिचर्डस के नाम की है.