मुंबई का वर्ली बना टीम इंडिया के खिलाड़ियों का नया आशियाना
विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह भी इसी इलाके में 64 करोड़ रूपये के आलीशान घर में रहते हैं.
विराट और युवी के अलावा टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी रोहित शर्मा भी वर्ली में अपने लिए घर खरीद चुके है. रोहित ने वर्ली में 30 करोड़ में एक घर खरीदा है. इस लिहाज़ से देखा जाए तो टीम इंडिया के कई सितारों को ये सुपर लग्ज़्युरियस इलाका भा गया है.
दक्षिण मुंबई का वर्ली इलाका देश के सबसे अमीर लोगों के लिए लग्जरी आशियाने के रुप में उभर रहा है. मुंबई का यह इलाका ना सिर्फ बॉलीवुड स्टार के लिए पहली पसंद है बल्की तमाम बड़े सेलीब्रिटीज़ के साथ-साथ टीम इंडिया के कई स्टार्स ने भी अपने आशियाने की तलाश में यहां अपने लिए घर खरीदा है.
पिछले कुछ सालों के अंदर वर्ली मुंबई के बहूत तेजी से उभरता हुआ इलाका रहा है. जिसे तमाम तरह की सुख-सुविधाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. वर्ली इलाके में अगर किसी की घर खरीदने की दिलचस्पी हो तो यहां घर की कीमत की शुरूआत कम से कम 20 करोड़ रूपये से होती है.
हाल ही में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी दक्षिण मुंबई के इस इलाके में अपने लिए 34 करोड़ का लग्जरी घर खरीदा है. कहा जा रहा है कि विराट ने अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की वजह से मुंबई में ये घर खरीदा है.