सीरीज़ तो जीती लेकिन धोनी को गंवा देती टीम इंडिया!
कल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले तीसरे और फाइनल टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत हासिल करते हुए वनडे के बाद टी20 सीरीज़ भी 2-1 से अपने नाम की.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 138 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 135 रन ही बना सकी.
लेकिन इस मैच में टीम इंडिया को एक बहुत बड़ा नुकसान होते-होते बच गया, जी हां हम बात कर रहे हैं कप्तान धोनी की.
मैच के दौरान विकेट की पीछे कीपिंग करते हुए एक गेंद स्टंप्स पर जा टकराई जिसके बाद बेल्स उड़ सीधे कप्तान धोनी की आंख पर लगे. इसके बाद धोनी थोड़ी देर असहज हुए और उनकी आंख में चोट लग गई.
आज कप्तान धोनी ने एक तस्वीर साझी की जिसमें उनकी आंख पूरी तरह से लाल दिख रही है. कप्तान धोनी ने लिखा, आपकी आंख पर बेल्स लग जाए उसके बाद ये होता है, खुशकिस्मत हूं कि सिर्फ धुंधली नज़र और दर्द के साथ ही मुझे कीपिंग करनी पड़ी.'
धोनी के इस बयान का साफ मतलब है कि अगर बेल्स आंख में या कहीं और लगती तो धोनी के साथ टीम इंडिया को भी बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता. इससे पहले सबा करीम के रूप में टीम इंडिया आंख की चोट की वजह से एक कीपर गंवा चुकी है.
कप्तान धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान हैं और बतौर विकेटकीपर भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार है. उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे 705 शिकार किए हैं.