शेरों को देख 'जोश में होश' खो बैठे 'सर' जडेजा !
ABP News Bureau | 26 Sep 2017 03:02 AM (IST)
1
शेरों के साथ तस्वीर लेना टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के लिए भारी पड़ गया. गुजरात के गिर अभयारण्य में लिए गए इन तस्वीरों के सामने आने पर विवाद शुरू हो गया है.
2
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक जडेजा ने जिप्सी से उतरकर शेरों के काफी नजदीक जाकर फोटो खिंचवाई, जो वन कानूनों का उल्लंघन है.
3
जडेजा अपनी पत्नी रीवा सोलंकी के साथ यहां पहुंचे थे. दोनों शेरों के एक समूह से करीब 12-13 फीट की दूरी पर बैठे हुए हैं.
4
जडेजा और रीवा अपने दोस्तों और वन विभाग के अधिकारियों के साथ.
5
इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गुजरात वन विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.