के एल राहुल ने अपने पहले ही वनडे मे रचा इतिहास
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हरा दिया. मैच में के एल राहुल ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली साथ ही अबांती रायडू ने भी राहुल का साथ देते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भागीदारी निभाई.
के एल राहुल ने अपने करियर के पहले ही वनडे में इतिहास रच दिया. राहुल ने अपने पहले ही वनडे में शतक लगाने वाले भारत के पहले और विश्व के ग्यारहवें बल्लेबाज बन गए है.
राहुल ने 115 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं रायडू ने 120 गेंद खेलकर अपनी पारी में पांच चौके जमाये. रायुडू का यह छठा वनडे अर्धशतक है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 1000 वनडे रन भी पूरे कर लिये और 29 पारियों में वह इस आंकड़े तक पहुंच कर कप्तान महेंन्द्र सिंह धोनी की बराबरी कर लिए.
इससे पहले धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित किया गेंदबाजों ने पूरी तरह से जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को क्रिज पर टिकने नहीं दिया.
मैच की शुरूआत से ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने पूरा नियंत्रण बना रखा था. जसप्रीत बुमरा ने 28 रन देकर चार विकेट लिये जबकि धवल कुलकर्णी और बरिंदर सरन ने दो दो विकेट चटकाये.