2016-17 के होम सीरीज में भी छाया रहेगा क्रिकेट का बुखार
टीम इंडिया का आने वाला सीजन काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसमें बीसीसीआई ने 13 टेस्ट, आठ वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल किए हैं. टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों से होगी. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां टीम इंडिया 2016-17 के घरेलू सीजन में इन टीमों से भिड़ने वाली हैं .
टीम इंडिया का घरेलू सीजन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों और पांच वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ शुरू होगा. जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेले खेलेगी. इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ चार टेस्ट मैच खेलेगी.
सबसे पहले टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा जिसमे तीन टेस्ट मैच इंदौर, कानपुर और कोलकाता में खेलेगी जबकि धर्मशाला, दिल्ली, मोहाली, रांची और विजाग में पांच वनडे मैच खेलने उतरेगी.
इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच टेस्ट मैच खेलेने उतरेगी जिसका आयोजन मोहाली, राजकोट, मुंबई, विजाग और चेन्नई होगा जबकि वनडे मैच पुणे, कटक और कोलकाता के इडन गार्डन में खेले जाएंगे. टी20 मैचों का आयोजन बेंगलुरू, नागपुर और कानपुर में आयोजित की जाएगी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट मैचों में टीम इंडिया से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी 2017 में भारत का दौरा करेगी जो बेंगलुरू, धर्मशाला, रांची और पुणे में आयोजित होंगे जबकि हैदराबाद बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच का स्थल होगा.
टीम इंडिया का मुकाबला बांग्लादेश से भी होगा टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद बांग्लादेश पहली बार भारत में एकमात्र टेस्ट मैच खेलेने आएगी.