IN PICS: ये है टीम इंडिया के 5 सबसे रोमांटिक कपल
वैसे तो भारत में क्रिकेट को धर्म की तरह समझा जाता है लेकिन अगर इस खेल में ग्लैमर का तड़का लग जाए तो क्या कहना? ये कहना गलत नहीं होगा कि खिलाड़ी जितना अपने खेल से सुर्खियों में नहीं होते है उससे कहीं अधिक वो मैदान से बाहर अपने निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.
जी हां! हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के कुछ ऐसे स्टार क्रिकेटर्स की जो मैदान पर अपने शानदार खेल के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी या यूं कहें कि अपने 'लेडी लव' के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो टीम इंडिया के 5 सबसे रोमांटिक कपल हैं.
सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव की, उमेश यादव और दिल्ली की रहने वाली उनकी गर्लफ्रेंड तान्या वाधवा अपने स्टाइलिश लुक के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. आए दिन दोनों सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.
क्रिकेटर मनोज तिवारी और उनकी पत्नी सुष्मिता रॉय की जोड़ी किसी बॉलीवुड कपल से कम नहीं है. मनोज और सुष्मिता इस फोटों में बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
हाल ही में पिता बने टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा की जोड़ी के बारे में कौन नहीं जानता है. गीता बसरा अपने बॉलीवुड सफर के दौरान से हरभजन के साथ हैं. इनकी जोड़ी को भी क्रिकेट फैंस बेहद पसंद करते हैं.
टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी सिंह रावत की जोड़ी टीम इंडिया के मोस्ट रोमांटिक कपल में से एक है. धोनी और साक्षी बेटी जीवा के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डाल कर सुर्खियों में बने रहते हैं.
तेज गेंदबाज अशोक डिंडा और उनकी पत्नी श्रेयशी रूद्रा की जोड़ी भी इंडियन क्रिकेट खिलाड़ियों में सबसे हॉट जोड़ी में से एक मानी जाती है.