आईपीएल सीजन 9 में इस मामले में कोहली से आगे निकले वार्नर
सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस पर अपनी धमाकेदार जीत के साथ ही आईपीएल सीजन 9 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब हैदराबाद का मुकाबला बैंगलोर में आरसीबी से साथ होगी.
जीत के हिरो रहे डेविड वॉर्नर ने कल के मैच में विराट कोहली को पिछे छोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
वॉर्नर ने चौके के मामले में विराट को पिछे छोड़ दिया है. इस सीजन में अब तक के खेले गए मैच में उनके बल्ले से अब तक 80 चौके निकले है.
वहीं विराट कोहली ने अब तक 78 चौके लगाए हैं इस तरह से वॉर्नर के बाद कोहली दूसरे स्थान पर आ गए हैं.
आरसीबी के ही एबी डिविलियर्स इस मामले में 57 चौके के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं.
आईपीएल से बाहर हो चुके केकेआर और पुणे के भी खिलाड़ी चौकों के मामले में किसी से कम नहीं हैं. केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और पुणे टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी इस सीजन में जबरदस्त खेल दिखाया और दोनों ने पुरे टुर्नामेंट में 54 चौके लगाए इस तहर डिविलियर्स के बाद ये दोनो खिलाड़ी चौथे स्थान पर हैं.