RECORD: सिर्फ शतक नहीं विराट ने बदला आईपीएल का 9 सालों का इतिहास
शनिवार को खेले गए आईपीएल के 44वें मैच में वो कारनामा हुआ जो आईपीएल के अब तक आठ सीजन में नहीं हुआ था.
आईपीएल के इतिहास में विराट कोहली एक सीजन में तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए मैच में विराट ने ताबरतोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 55 बॉल पर 109 रनों की पारी खेल कर इस सीजन का तीसरा शतक लगाया.
आईपीएल सीजन नौ में कोहली ने अपना पहला शतक भी गुजरात लॉयंस के खिलाफ ही लगाया था.
कोहली ने अपना दूसरा शतक पुणे सुपरजॉइंट्स के खिलाफ 58 बॉल पर 108 रनों की पारी खेलकर पूरा किया था.
विराट कोहली आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे अधिक चौके लगाने वाले खिलाड़ी है कुल 25 चौकों के साथ विराट पहले नंबर पर काबिज है जबकि छक्के लगाने के मामले में 25 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं जबकि पहले नंबर आरसीबी के ही एबी डिविलयर 29 छक्के के साथ बने हुए है.
इसके साथ ही कोहली ने अब तक के अपने आईपीएल करियर में किसी एक सीजन में बनाए सार्वधिक रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. इससे पहले कोहली ने 2013 में 16 मैच खेल कर 634 रन बनाए थे जबकि इस सीजन में महज 11 मैच में 677 रन बना डाले है.