दुखद: बांग्लादेश मेंं स्टम्प से पीटकर क्रिकेटर की हत्या
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 11:48 AM (IST)
1
क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आज का दिन एक दुखद खबर लेकर आया है. जहां एक क्रिकेटर की हत्या की खबर है.
2
बांग्लादेश में एक किशोर क्रिकेटर की एक बल्लेबाज ने स्टम्प से पीटकर जान ले ली चूंकि उसने एक नोबॉल को लेकर अंपायर को ताना मारा था.
3
पुलिस ने आज कहा कि 16 बरस के बाबुल शिकदार कल ढाका में अपने दोस्तों के साथ एक मैच खेल रहा था जब उसे आउट करार दिया गया.
4
स्थानीय पुलिस प्रमुख भुइयां महबूब हसन ने कहा कि शिकदार ने कहा कि अंपायर ने गेंद को नोबाल करार देकर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया है. अंपायर ने पिछली गेंद को भी नोबाल करार दिया था.
5
हसन ने कहा,‘‘ इससे बल्लेबाज इतना नाराज हो गया कि उसने स्टम्प उठाकर शिकदार को सिर के पीछे दे मारा. वह मैदान पर गिर गया और अस्पताल जाते समय उसकी मौत हो गई.’’ पुलिस बल्लेबाज की तलाश कर रही है जो मौके से फरार हो गया.