IPL में भारत को मिला 'पॉल एडम्स', निहारते रहे दर्शक
कल रात खेले गए आईपीएल के मुकाबले में सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायन्स की टीम ने धोनी की राइज़िंग पुणे सुपरजाइंटिस को करीबी मुकाबले में 3 विकेट हरा दिया.
लेकिन कल के मुकाबले में गुजरात की तरफ से भारतीय पॉल एडम्स ने डेब्यू किया. जी हां गुजरात के लिए कल एक ऐसे खिलाड़ी ने डेब्यू किया कि उसकी गेंदबाज़ी को हर कोई निहारता रह गया.
जी हां हम बात कर रहे हैं शिविल कौशिक की. गुजरात लायन्स के लिए पहली बार मैदान पर खेलने उतरे शिविल ने 3 ओवर में 32 रन दिए और विकेट लेने में सफल नहीं हुए लेकिन उनका गेंदबाज़ी एक्शन सबके लिए देखने वाला नज़ारा बन गया.
चाइनामैन गेंदबाज़ शिविल का गेंदबाज़ी एक्शन इतना अलग है कि उन्हें देख सब हैरान रह गए. कुछ-कुछ उनका एक्शन साउथ-अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल ऐड्म्स से भी मिलता है.
शिविल की उम्र 20 साल है और गुजरात लायन्स के लिए खेलने से पहले वो कर्नाटक प्रीमियर लीग में हुबली टाइगर्स टीम के लिए भी खेले हैं.