कप्तान बदलने की तैयारी में किंग्स इलेवन पंजाब!
आईपीएल 9 में लगतार अपने मैच हार रही किंग्स इलेवन पंजाब अपने अगले मुकाबले से पहले टीम में बड़ा बदलाव कर सकती है.
खबरों की मानें तो टीम थिंक टैंक टीम की कप्तानी किसी और को सौंप सकती है.
लीग के शुरु होने से पहले ही टीम मैनजमेंट ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर को टीम का कप्तान घोषित कर दिया था. लेकिन इससे टीम को कोई फायदा नहीं हुआ.
मिलर की कप्तानी में टीम को अब तक 6 मुकाबलों में सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और वो 2 अंक के साथ प्वाइंट टेवल में सबसे नीचे है.
मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक टीम की इसी स्थिति को देखते हुए टीम मैनजमेंट ने मिलर को कप्तानी से हटाने का फैसला किया है.
खबरों के मुताबिक 1 मई को होने वाले मुकाबले में टीम नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगी और टीम की कप्तानी टीम इंडिया के टेस्ट बल्लेबाज मुरली विजय के हाथों में हो सकती है.