क्रिकेट में वापसी चाहता है नाबालिग को प्रताड़ित करने वाला ये गेंदबाज़
घरेलू काम करने वाली 11 साल की लड़की को प्रताड़ित करने के बाद क्रिकेट से प्रतिबंधित किए गए टेस्ट क्रिकेटर शहादत हुसैन ने आज माफी मांगी और अपील की कि उन्हें खेल में वापसी करने की स्वीकृति दी जाए.
अतीत में लड़की को प्रताड़ित करने से इनकार करने वाले शहादत ने ‘गलत काम’ के लिए माफी मांगी और कहा कि उन्होंने गलती की.
शहादत ने बंगाली में बयान में कहा, ‘‘मुझे उस घटना का दुख है जिसका मै हिस्सा था और मैं पूरे देश से माफी मांगता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट और अपनी जीविका की खातिर मैं क्रिकेट में वापसी करना चाहता हूं.’’
शहादत ने कहा ‘‘मैं देश, बीसीबी(बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड) से अपील करता हूं कि मुझे क्रिकेट में वापसी करने और अपनी गलती सुधारने की स्वीकृति दें. मैं अपने गलत काम के लिए माफी मांगता हूं.’’
11 साल की नाबालिग नौकरानी ने हुसैन और उनकी पत्नी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत हुसैन की पत्नी को नाबालिग नौकरानी का उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
शहादत ने बांग्लादेश के लिए 38 टेस्ट मैचों में 72 विकेट, वहीं 51 वनडे में 47 विकेट हासिल किए हैं. 6 टी20 मुकाबलों में शहादत को 4 विकेट मिले हैं.