अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की तैयारी में जुटे पॉवेल
करिश्माई सलामी बल्लेबाज कीरन पॉवेल ने खुद को कैरेबियाई टीम की सेवा के लिए उपलब्ध करार किया है. पॉवेल ने कहा है कि वह अच्छा खेलते हुए राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे.
पॉवेल (26) ने बीते महीने क्षेत्रीय मैच से खुद को अलग कर लिया था. वह 2014 में अंतिम बार वेस्टइंडीज के लिए खेले थे. वह अचानक से क्रिकेट से दूर चले गए थे.
अवकाश के दौरान पॉवेल ने बेसबॉल अजमाया और फिर मेजर लीग बेसबॉल के कई क्लबों के लिए ट्रायल में भी शामिल हुए.
अब वह एक बार फिर क्रिकेट में लौट आए हैं. पॉवेल ने कहा, क्रिकेट हमेशा से मेरा पहला प्यार रहा है. यह स्वाभाविक तौर पर मेरे अंदर है और मैं इसे अच्छी तरह समझता हूं. अब मैं घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए राष्ट्रीय टीम में वापसी करूंगा.
पॉवेल ने वेस्टइंडीज के लिए 21 टेस्ट मैचों में 1072 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च योग 134 रहा है. 28 वनडे मैचों में पॉवेल ने 772 रन बनाए हैं.