IPL: RCB के स्टार की खूबसूरत वाइफ के साथ वाटसन ने दिया LIVE परफॉर्मेन्स
भले ही मैदान पर आरसीबी अब तक अपना असली जलवा ना दिखा सकी हो लेकिन उसकी टीम के स्टार प्लेयर शेन वाटसन मैदान और मैदान के बाहर दोनों जगह बेहतरीन रंग में नज़र आ रहे हैं.
जी हां हाल ही में एक इवेंट के दौरान आरसीबी के स्टार ऑल-राउंडर शेन वाटसन एबी डीविलियर्स की खूबसूरत वाइफ डानियल डीविलियर्स के साथ ड्यूइट गाते नज़र आए.
इस ईवेंट में मंच पर वॉटसन गिटार बजा रहे थे तो वहीं डेनियल अपनी मखमली आवाज में गीतों को सुर दे रही थीं. इन दोनों ने इंग्लिश लॉंग टाइटेनियन को गुनगुनाया.
इसके बाद खुद एबी डीविलियर्स ने इस गाने को रिकॉर्ड कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी तस्वीरें साझा की और लिखा 'नन्हा एबी देखेगा कि उसकी मां पहली बार परफॉर्म कर रही हैं, स्पेशल टाइम्स'
इस सीज़न एबी डीविलियर्स और शेन वाटसन दोनों की खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं जहां एबी बल्ले से अपना रंग दिखा रहे हैं वहीं वाटसन गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं.