IPL 9: हार के बाद फूटा मैक्सवेल का गुस्सा !
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 12:21 PM (IST)
1
आईपीएल में छह मैचों में टीम की पांचवीं हार से निराश किंग्स इलेवन पंजाब के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने इसके लिए औसत गेंदबाजी और फील्डिंग को कसूरवार ठहराया.
2
मैक्सवेल ने कहा ,‘‘हम विरोधी टीमों को कई मौके दे रहे हैं जबकि हम खुद किसी मौके का फायदा नहीं उठा रहे हैं. यही वजह है कि हम फिलहाल अंकतालिका में सबसे नीचे हैं.’’
3
उन्होंने कहा ,‘‘हमने पार्थिव को दो बार आउट किया लेकिन एक नोबॉल थी और स्टम्पिंग काफी धीमी रही.’’
4
मैक्सवेल ने कहा ‘‘हमने फील्डिंग में भी काफी गलतियां की. हमने जब पार्थिव को आउट किया तब वह 28 या 30 रन पर खेल रहा था और बाद में उसने 80 रन बनाये.’’
5
उन्होंने कहा ,‘‘बाद में उसे दूसरी बार जीवनदान मिला और फिर उसने अपना स्वाभाविक खेल दिखाया. रायुडू के मामले में भी ऐसा ही हुआ. जीवनदान मिलने के बाद उसने उम्दा प्रदर्शन किया.’’