अनुष्का से रिश्ते के सवाल पर लिमिट क्रॉस करने वालों को विराट की नसीहत
बीते दिन मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान विराट कोहली ने अपने और अनुष्का शर्मा के रिलेशन को लेकर बात की.
जी हां एक दिन पहले ही सचिन के बर्थडे पर धमाकेदार शतक लगाने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए विराट ने बातचीत की.
एक पत्रकार ने जब अनुष्का लेकर विराट से सवाल पूछा तो विराट ने अनुष्का के साथ रिलेशनशिप को लेकर सवाल टालते हुए नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा, ''यह आपके जानने की जरूरत नहीं है. मैं इस पर कमेंट नहीं करूंगा.''
हालांकि इसी पर विराट ने लिमिट क्रॉस करने वालों को भी नसीहत दे डाली. साथ ही कहा फैन्स का कमेंट करना बुरा तब लगता है जब आपको लिमिट से बाहर के कमेंट्स पढ़ने को मिल जाते हैं.''
विराट इतने पर ही नहीं रूके उन्होनें कहा, ''लोगों को इतनी समझ होनी चाहिए कि वे क्या लिख रहे हैं. मुझे उस घटना के बारे में जो बोलना था वह पहले ही बता दिया है, जिसे लोगों ने समझा होगा. किसी और को यह जानने की जरूरत नहीं है.''
इससे पहले हाल ही में विराट और अनुष्का को मुंबई में एक साथ डिनर करते हुए देखा गया था.