सिर्फ शतक नहीं विराट कोहली ने किया '110' का उससे भी बड़ा धमाका
क्रिकेट के भगवान सचिन के जन्मदिन पर टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार विराट का पहला टी20 शतक. जी हां वाकई ये एक शानदार उपलब्धि है लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं ये साल विराट कोहली के लिए किसी भी बड़े धमाके से कम नहीं रहा.
विराट कोहली मौजूदा समय के वर्ल्ड टी20 के नंबर वन बल्लेबाज़ हैं और वनडे में नंबर 2 के स्थान पर काबिज़ हैं लेकिन विराट ने इस साल एक उससे भी बड़ा मकाम हासिल कर लिया है.
जी हां विराट कोहली ने इस साल खेली 17 पारियों में 10 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 992 रन बनाए. लेकिन इन 992 रनों को बनाने में सबसे दिलचस्प आंकड़ा जो हैं वो हम आपको अगली स्लाइड में बताएंगे.
विराट ने ये 992 रन 110 के स्ट्राईक रेट से नहीं बल्कि 110.22 के विशालकाय बल्लेबाज़ी औसत से बनाए. यानी औसत के मामले में विराट इस साल खेले टी20 मुकाबलों में सर डॉन ब्रैडमैन के टेस्ट रिकॉर्ड से भी आगे निकल गए.
ब्रैडमेन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.96 के औसत से रन बनाए. जबकि विराट ने तो इस साल टी20 में 110.22 के औसत से उससे बड़ा कारनामा कर दिखाया. हालांकि विराट का टी20 के सभी मैचों में औसत इतना नहीं है.