IPL: KKR के हाथों मिली हार के बाद धोनी के नाम दर्ज हुआ हार का 'रिकॉर्ड'
कभी कप्तान धोनी जिस चीज़ को हाथ लगाते थे वो सोना बन जाती थी और अब सबकुछ बस राख सा नज़र आता है. जी हां पिछले साल तक आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने वाले मिडास टच कैप्टन कूल इस बार फीके नज़र आ रहे हैं.
पिछले साल तक चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत बदलने वाले धोनी इस सीज़न राइज़िंग पुणे सुपरजाइंटिस को एक जीत नसीब नहीं करवा पा रहे हैं. कप्तानी के इस खराब दौर में धोनी ने अपना ही एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
कल आखिरी ओवर में केकेआर के हाथों हारने के साथ ही कप्तान धोनी ने आईपीएल में पहली बार लगातार चौथी हार दर्ज की है.
इससे पहले धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने कभी भी 3 से ज्यादा हार नहीं देखीं.
इस सीज़न कप्तान धोनी पहली बार राइज़िंग पुणे सुपरजाइंटिस के साथ जुड़े हैं और इसके साथ ही पहली बार लगातार चौथी हार धोनी को झेलनी पड़ी.
बीती रात केकेआर से 2 विकेट की हार से पहले उसे आरसीबी, किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात लायन्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.