राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने फिर किया बड़ा कमाल
पूत के पग पालने में दिख जाते हैं' जी हां ये कहावत टीम इंडिया के लिजेंड राहुल द्रविड़ के बेटे को लेकर बिल्कुल सटीक साबित होती है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित ने बेंगलुरु में स्कूलों और क्लबों के अंडर-14 टूर्नामेंट में एक बड़ा शतक लगाकर अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिला दी.
समित ने टाइगर कप में बेंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए 125 रन की पारी खेली. उन्होंने बल्लेबाज़ प्रत्युष के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 213 रन जोड़े। इस मैच में उनकी टीम ने फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल को 80 रन पर समेट 246 रन की बड़ी जीत अपने नाम की.
इससे पहले भी समित सितम्बर 2015 में अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में अपने जलवे दिखा चुके हैं. बीते वर्ष उन्होंने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल की ओर से खेलते हुए तीन अर्धशतक (नाबाद 77,93 और 77) लगाए थे.
पिछले साल तीनों बार समित की पारी के दम पर उनके स्कूल ने जीत दर्ज की थी.
समित के अलावा राहुल द्रविड़ के एक और छोटे बेटे हैं जिनका नाम है अन्वय और वो भी आईपीएल के दौरान नज़र आ चुके हैं.
हाल ही में राहुल द्रविड़ ने कहा था कि उनका बेटा समित एबी डीविलियर्स की तरह खेलना चाहता है.