IN PICS: टीम इंडिया के इस स्टार के घर जल्द गूंजेगी किलकारियां!
बीते साल ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्डकप खेलने के बाद टीम इंडिया के एक के बाद एक तीन स्टार्स ने अपने जीवन की नई पारी की शुरूआत कर दी थी.
जहां रैना ने वर्ल्ड कप से लौटते ही अप्रैल 2015 में शादी कर ली तो वहीं हरभजन सिंह अक्टूबर में गीता बसरा के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. रैना और भज्जी के बाद रोहित ने साल के आखिर में यानी दिसंबर माह में रितिका के साथ सात फेरे लिए थे.
लेकिन पिछले साल शादी करने वाले इन सितारों में सबसे पहले खुशखबरी भज्जी के घर से आई. हाल ही में गीता बसरा के प्रेग्नेंट होने की खबर आई थी. लेकिन अब भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और स्टार के घर से एक खुशखबरी आई है.
जी हां हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के स्टार और आईपीएल में इस सीज़न गुजरात लॉयन्स की सफल कप्तानी कर रहे सुरेश रैना की. खुद रैना ने बीती रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी वाइफ की एक तस्वीर शेयर कर ये जानकारी दी कि उनकी पत्नी प्रियंका प्रेग्नेंट हैं.(आगे देखें वो तस्वीर)
रैना ने अपनी वाइफ प्रियंका की ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्रेक्टिस जारी रखो, जल्द ही हमें एक साथ ये करना होगा.'