R&F: डीकॉक ने खत्म किया 6 साल का सूखा, विराट ने बना डाला रिकॉर्ड
कल 192 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक और करूण नायर ने टीम को 7 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज करवाई. इस जीत में कई दिलचस्प रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स भी बने आइये सीधे नज़र डालें कल रात के मुकाबले में बने रोमांचक रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स पर.
# टी20 क्रिकेट में 24 साल से कम उम्र में डी कॉक 3 शतकों के साथ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनके अलावा अहमद शहज़ाद और उन्मुक्त चंद ने भी 3-3 शतक लगाए हैं.
# डी कॉक, आईपीएल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा(23 साल 122 दिन) बल्लेबाज़ बन गए हैं, उनसे कम उम्र(19 साल 253 दिन) में सिर्फ मनीष पांडे ने शतक लगाया है.
# डी कॉक ने दिल्ली के लिए 4 सालों से शतकों का सूखा खत्म किया. डी कॉक से पहले साल 2012 में वार्नर ने दिल्ली के लिए शतक लगाया था.
# कल रात आरसीबी के खिलाफ 6 सालों का जीत का सूखा भी खत्म हुआ, कल से पहले दिल्ली ने आरसीबी को आखिरी बार साल 2010 में हराया था.
# डी कॉक और दिल्ली के अलावा विराट ने एक टी20 का बड़ा रिकॉर्ड बना दिया, टी20 क्रिकेट की लगातार चार पारियों में 75 या उससे ज्यादा रन(82*,89*,75,79) बनाने वाले वो पहले बल्लेबाज़ बने.