INDvsAUS: इन गलतियों से टीम इंडिया को रहना होगा दूर
बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत की वजह भारतीय गेंदबाजी है. लेकिन बांग्लादेश की पारी के दौरान टीम इंडिया ने कई ऐसी गलतियां भी की जिनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
जीत की इन तस्वीरों के बीच बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की वो तस्वीरें छुप गई जिनकी वजह से मैच का रुख पलट सकता था.
पहले ओवर की 5वीं गेंद. नेहरा की गेंद पर तमीम ने सीधा शॉट खेला. लेकिन ये गेंद नेहरा के हाथों से निकल गई. ये तमीम को मिला पहला मौका था. लेकिन मैदान पर खराब फील्डिंग का दौर तो अभी शुरू ही हुआ था.
5वें ओवर में अश्विन की गेंद पर तमीम ने बड़ा शॉट खेला. गेंद हवा में काफी उंची उठी और सीधा बुमराह की ओर गई. लेकिन बुमराह के हाथों से ये गेंद निकल गई. तमीम इस वक्त 16 रन पर खेल रहे थे. और बांग्लादेश का स्कोर 21 रन था ये तमीम को मिला दूसरा जीवनदान था.
11वें ओवर में टीम इंडिया के फील्डर्स ने तीसरी बार कैच टपकाया. इस बार हार्दिक पांड्या की गेंद पर अश्विन ने शाकिब अल हसन का कैच छोड़ा.
हालाकि टीम इंडिया ने मैच में कई अच्छे कैच भी पकड़े. लेकिन मैच खत्म होने के बाद धोनी ने भी माना कि फील्डिंग में हमें और बेहतर करने की जरुरत है.
हालाकि टीम इंडिया ने मैच में कई अच्छे कैच भी पकड़े. लेकिन मैच खत्म होने के बाद धोनी ने भी माना कि फील्डिंग में हमें और बेहतर करने की जरुरत है.