मैच के बाद जब ब्रावो ने पकड़ा कैप्टन कूल का कॉलर!
इस साल खेले गए पिछले 12 में से 11 मुकाबले जीत विजयी अश्व पर सवार टीम इंडिया ने कल रात पहले वार्मअप मुकाबले में मुकाबले में वेस्टइंडीज़ टीम को 45 रनों के बड़े अंतर से धराशायी कर दिया. इस मुकाबले में गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ों ने जमकर दमाल किया लेकिन मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों की आपस में अच्छी बॉंडिंग भी देखने को मिली.
मैच के बाद वेस्ट इंडीज के स्टार ड्वेन ब्रावो फील्ड पर धोनी के पास पहुंचे और मज़ाकिया अंदाज़ में उनका कॉलर पकड़ लिया। ब्रावो के ऐसा करते वक्त धोनी तस्वीर में एकदम सीरियर नज़र आए.
लेकिन असल में वो भी उनसे मज़ाक कर रहे थे. कप्तान धोनी और ब्रावो की बॉंडिंग काफी अच्छी है.
वेस्टइंडीज़ ऑल-राउंडर ब्रावो आईपीएल कप्तान धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे. पिछले सीज़न उन्होनें धोनी को बेस्ट कैप्टन तक कहा था.
वेस्ट इंडीज पर 45 रनों की जीत में रोहित शर्मा ने शानदार नॉट आउट 98 रन बनाए. टीम इंडिया 15 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड से भिड़ेगी.