गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधा टीम इंडिया का बल्लेबाज़
ABP News Bureau | 25 Sep 2017 01:31 PM (IST)
1
कप्तान धोनी के ही गृह राज्य से आने वाले और उनके स्टाईल में रंगे टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने बीती रात जमशेदपुर के यूनाईटेड क्लब में शादी कर ली है.
2
बीती रात झारखंड रणजी टीम के कप्तान सौरभ तिवारी ने बचपन की दोस्त और पड़ोसी निकिता मिश्रा से शादी रचा ली. सौरभ और निकिता की शादी पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से हुई। शादी में कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुई.
3
सौरभ तिवारी आईपीएल में कप्तान धोनी की चेन्नई और विराट कोहली की बैंगलौर टीम से भी खेले हैं. वहीं उन्होने भारत के लिए 3 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होनें 49 रन बनाए.
4
अपनी शादी के मौके पर सौरभ तिवारी अपनी लैंड रोवर कार में सवार शादी के मंडप में पहुंचे. इस मौके पर कई साथी खिलाड़ियों ने डांस भी किया.
5
सौरभ तिवारी ने निकिता के साथ पिछले साल सगाई कर ली थी.