Unmarried Chief Ministers: मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले इन नेताओं ने कभी नहीं की शादी, हमेशा रहे अविवाहित
मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के मुख्यमंत्री हैं. हरियाणा के ही रोहतक जिले में जन्मे खट्टर 67 साल से अधिक के हो चुके हैं. उन्होंने खुद को शादीशुदा जिंदगी से दूर रखा हुआ है.
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. वह 2017 से यूपी के सीएम की कुर्सी संभाल रहे हैं. सीएम योगी अविवाहित हैं. सालों पहले उन्होंने गृहस्थ आश्रम से संन्यास ले लिया था.
नवीन पटनायक साल 2000 से ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं. 75 साल के हो चुके नवीन पटनायक लगातार 5 बार राज्य के सीएम चुने गए. पटनायक आजीवन अविवाहित रहे.
ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं. वह लगातार तीसरी बार राज्य की सीएम बनी हैं. छात्र जीवन से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वालीं ममता बनर्जी ने कभी शादी नहीं की.
सर्बानंद सोनोवाल असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वह 2016 से 2021 तक इस पद पर रहे. 20121 में वह नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्री बन गए. सोनोवाल ने भी खुद को शादीशुदा जिंदगी से दूर रखा.